*Representational Pic

झारखंड के पालमू जिला के हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के दिनेश सिंह चौक के समीप भारी मात्रा में देसी मशालेदार शराब से लदी एक बोलेरो वाहन को जब्त किया है.

इस वाहन से 625 देसी मशालेदार शराब की बोतल मिली है. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ शराब माफिया भारी मात्रा में अवैध शराब एक बोलेरो पर लेकर जपला की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही तत्काल गश्ती टीम को अलर्ट किया गया. इसी बीच छतरपुर से आ रही बोलेरो (JH 06C 0415) के चालक पुलिस को देखते ही तेज रफ्तार से भागना चाहा, लेकिन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

जब पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची, तो वाहन पर सवार लोटनियां गांव निवासी मनीष यादव, पिपरडीह गांव निवासी सुमित पाल और बेनी कला गांव निवासी अभिषेक विश्वकर्मा भाग निकले. वाहन की तलाशी लेने के क्रम में उसमें चार बड़े बोरी में भरे अवैध देसी मसालेदार शराब के 180 एमएल का 625 बोतल बारमद हुई. पुलिस ने इस मामले में वाहन मालिक मनीष यादव, सचिन पाल, अभिषेक विश्वकर्मा के खिलाफ उत्पाद अधियनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 
-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read