झारखंड की दामोदर नदी उफान पर है. इसका मुल कारण दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद रामगढ़ जिले के पतरातू डैम के दो और फाटकों को खोल दिया गया है. 

रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने लोगों से दामोदर नदी सहित अन्य जल स्रोतों के आसपास नहीं जाने की अपील है. प्रशासन ने निचले इलाके के लोगों को माइकिंग कर अलर्ट किया है.

-----------------------------Advertisement------------------------------------

पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति संपदा पदाधिकारी रामकुमार निवारण बताया कि कि इस मानसून में पहली बार डैम का जलस्तर 1330 रेडियस लेवल को पार कर गया है. डैम के जलस्तर को स्थिर रखने के लिए 4 फाटकों से 6-6 इंच पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है.

उन्होंने बताा कि प्रत्येक फाटक से 25 हजार क्यूबिक मीटर प्रति घंटा, यानी चारों फाटक से कुल 1 लाख क्यूबिक मीटर प्रति घंटा पानी को डिस्चार्ज किया जा रहा है. डैम के निचले इलाके के लोगों को जल स्रोतों के निकट जाने से रोकने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसके लिए माइकिंग कराई गई है.

must read