भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, डालटनगंज के द्वारा एक अक्टूबर को कोयल नदी के तटवर्ती क्षेत्रों एवं टाउन हॉल के आस-पास स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 44 झारखंड बटालियन एनसीसी एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन, पलामू ने सहयोग किया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युनाईटेड इंडिया फॉर स्वच्छता, क्लीन इंडिया 2.0 एवं स्वच्छता सप्ताह के तहत हो रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत टाउन हॉल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेदिनीनगर नगर निगम के उप महापौर राकेश सिंह ऊर्फ मंगल सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को स्वछता की शपथ दिलाई। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के आठ साल पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरु किए गए इस कार्यक्रम से लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। स्वच्छता की शुरुआत हम सभी को अपने घर से करनी चाहिए, स्वच्छ माहौल से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

इससे पहले क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री गौरव कुमार पुष्कर ने स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा स्वच्छता के लिए किए जाने वाले प्रयासों एवं इसके फायदों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मास्क, ग्लब्स, झाड़ू एवं डस्टबिन का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी के 44 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्री अमिताभ मुखर्जी का विशेष सहयोग रहा।

इस मौके पर नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री अजीत कुमार, 44 झारखंड बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर श्री कुलदीप खलखो, श्री बिमलेश सिंह, श्री एस सी बड़ाईक, श्री टीएस नायक, श्री राजेश कुमार, श्री हिमांशु अहीर, श्री मनदीप सिंह, श्री डी डी खड़िया, श्री बी के ब्रजेश, नेहरू युवा केंद्र के विनीत पांडे, गोविंद मेहता, अमन, चंदन, आशुतोष, मनोरंजन, सचिन, कौशल की सहभागिता रही।

ब्राह्मण हाई स्कूल के एएनओ स्टाफ श्री एस के दुबे, एम के डीएवी स्कूल के श्री राजेंद्र कुमार राणा, एमडीआई कॉलेज के श्री उदय कुमार सहित लगभग 200 की संख्या में एनसीसी के कैडेट्स एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

must read