रांची रेल मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़ा के समापन के अवसर पर आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के प्रांगण से मण्डल रेल प्रबन्धक श्री प्रदीप गुप्ता के मार्गदर्शन में लोगो / यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली गई | 

प्रभात फेरी द्वारा हटिया रेल्वे स्टेशन, हटिया रेल्वे कॉलोनी मे जागरूकता अभियान चलाया गया | इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक के नेतृत्व में सभी शाखा अधिकारी, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ हटिया रेलवे कॉलनी में श्रमदान कर सफाई की गई तथा हटिया रेलवे कॉलनी स्थित ओपन जिम परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री मनीष कुमार, मुख्य परियोजना प्रबन्धक (गतिशक्ति इकाई) श्री सतीश कुमार, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री निशांत कुमार, सभी रेल अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

साथ ही पखवाड़ा के समापन के अवसर पर यात्रियों में स्वच्छता के प्रति और जागरूकता लाने हेतु हटिया एवं रांची रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया | रेल कर्मियों के बच्चे जिनकी उम्र 6 वर्ष से 15 वर्ष के बीच हैं, उनके लिए “गांधी जी का सपना – स्वच्छ भारत हो अपना” विषय पर ऑनलाइन माध्यम से ड्राविंग / पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक मण्डल में प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जैसे स्वच्छ संवाद (स्वच्छता शपथ), स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ श्रमदान, स्वच्छ रेल पथ, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आदत, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ कार्यस्थल, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ प्रतियोगीता तथा स्वच्छ समीक्षा | इन कार्यक्रमों के अंतर्गत मण्डल के स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों, कार्यालयों, एवं सभी यूनिटों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया | तथा स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया |

must read