प्रत्येक वर्ष की भांति, इस वर्ष भी भारतीय डाक विभाग, झारखण्ड डाक परिमंडल के द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2022 का आयोजन किया गया l अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 09 अक्टूबर को UPU (Universal Postal Union) की स्थापना दिवस को विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है l 

विश्व इस दिवस को साथ ही इस पुरे सप्ताह को डाक विभाग, राष्ट्रीय डाक सप्ताह के रूप में मनाता है l 

राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2022 के अंतर्गत 09 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस, 10 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस, 11 अक्टूबर को फिलाटेली दिवस, 12 अक्टूबर को मेल एवं पार्सल दिवस तथा 13 अक्टूबर को अन्तोयोदय दिवस के रूप में मनाया गया l 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

पुरे सप्ताह के दौरान राज्य भर में बिभिन्न स्थानों पर आम जनों को डाक विभाग की योजनाओं से अवगत कराते हुए, कई कार्यक्रम आयोजित किये गए l प्रत्येक जिले में वित्तीय सशक्तिकरण मेला का आयोजन किया गया जिसमें आम जनों के वित्तीय समावेशन हेतु डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे डाकघर बचत बैंक के बचत खातों के बारे में तथा IPPB के बिभिन्न स्कीमों के बारें में प्रचार प्रसार किया गया l 

आम जनों की सुविधा हेतु राज्य भर के 21 डाक घरों में पार्सल पैकेजिंग यूनिट की शुरुआत की गई l राज्य भर के विभिन्न स्थानों पर तथा परिमंडल कार्यालय, राँची में कस्टमर मीट का आयोजन किया l

आज संचार क्रांति के युग में भी डाक विभाग आम जन की सुविधा हेतु सतत प्रयत्न्शील है तथा विभिन्न प्रकार की सुविधायें आम जन को अपने नजदीकी डाक घर में उपलब्ध है जिनका फायदा आम जन ले सकते हैं।

must read