केंद्रीय बजट में घोषित 'एक स्टेशन एक उत्पाद योजना' (One Station One Product Scheme) के अंतर्गत रांची रेल मण्डल के रांची तथा हटिया स्टेशन पर अस्थायी स्टॉल का शुभारंभ दिनांक 26/10/2022 को किया गया | 

रांची स्टेशन पर झारखंड महिला विकास समिति, मित्रा टोली, खूंटी, झारखण्ड एवं हटिया स्टेशन पर सरना जूट शिल्प कला केंद्र, मोराबादी, रांची, झारखण्ड द्वारा हस्तशिल्प कला - हाथ से बुने हुए थैलों, विभिन्न प्रकार के जूट बैग, जैविक उत्पाद में अनेक प्रकार के अचार जैसे आमड़ा, बांस, आम आदि | साथ ही और भी विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का 15 दिवसीय अस्थायी स्टॉल लगाया गया हैं |

स्टॉल का संचालन तथा यात्रियों को उत्पाद की जानकारी रांची स्टेशन पर मूर्ति देवी तथा हटिया स्टेशन पर रजनी टोप्पो द्वारा दी जाएगी |
रांची रेल मण्डल पर संचालित इन स्टॉलों द्वारा दिनांक 09/11/2022 तक विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी |

ज्ञातव्य है कि देशभर के रेलवे स्टेशनों पर क्षेत्र विशेष कि खास उत्पादों की बिक्री के लिए चरणबद्ध तरीके से स्टाल लगाए जा रहे हैं | जिससे यात्री रेलवे स्टेशन पर आवागमन के दौरान वहां के खास उत्पाद के बारे में जानकारी हासिल कर उसे आसानी से खरीद सकेंगे | फलस्वरूप उत्पाद का प्रचार और रोजगार दोनों ही बढ़ेगा |

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read