*Image by IPRD, Jharkhand
कृषि पशुपालन और सहकारी विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने आज नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास में भारत में इज़राइल के राजदूत एच ई डैनियल कारमोन से मुलाकात की और झारखंड सरकार के आगामी इजराइल यात्रा पर चर्चा की। बता दें कि कृषि मंत्री रणधीर सिंह के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 5 अगस्त से 10 अगस्त 2018 तक तेल अवीव, इज़राइल के दौरे पर जाएगी। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारीगण और 26 किसान शामिल है। इस यात्रा का उद्देश्य इज़राइल में कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम तकनीक के बेहतर कार्यों को देखना है,झारखंड में कृषि उपज को बेहतर बनाने हेतु लागू करना है।
बैठक में एच ई डैनियल कारमेन ने झारखंड में कृषि के क्षेत्र में और सुधार लाने हेतु नवीनतम तकनीकों के उपयोग हेतु झारखंड सरकार को अपना समर्थन देने में दिलचस्पी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि झारखंड में वह क्षमता है कि वो देश का विकसित राज्य बनें और अगर इस दिशा में सफल प्रयास होते रहे तो कृषि क्षेत्र में झारखंड एक आदर्श मॉडल राज्य बन सकता है। कारमेन ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि भारत में इजरायली दूतावास झारखंड सरकार के प्रस्तावित यात्रा के संबंध में इज़राइल में भारतीय दूतावास के साथ समन्वय स्थापित करेगा।
राज्य में कृषि के क्षेत्र में विकास हेतु योजना तैयार करने पर सहमति पर सकारात्मक बातचीत के साथ यह बैठक संपन्न हुई।