रांची में आज शाम 5 बजकर 03 मिनट पर चंद्रोदय रहा है. ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, भारत में 5 बजकर 09 मिनट पर शुरू हुवा।इसका मोक्ष शाम 6 बजकर 19 मिनट था।

यह ग्रहण मेष राशि के भरनी नक्षत्र में लग रहा।रांची में पूर्ण चंद्रग्रहण नौ मिनट तक नजर आय।

खगोल विज्ञान केंद्र कोलकाता के अनुसार, आंशिक चंद्र गहण दिन में 2 बजकर 40 मिनट से शाम 6 बजकर 19 मिनट तक रहा।दिन के 3 बजकर 46 मिनट से शाम 5 बजकर 12 मिनट तक पूर्ण चंद्र ग्रहण लगा। हालाँकि बादल के चलते पूर्ण चंद्र ग्रहण नही दिखा।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read