♦ पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के प्रस्ताव लोकमंथन 2018 के आयोजन की स्वीकृति दी गई राष्ट्र सर्वोपरि अर्थात नेशन फर्स्ट की भावना के साथ भारत के मूल सांस्कृतिक मानस से उत्पन्न विविधताओं स्थापित विभिन्न लोक मूल्यों तथा राष्ट्र के वर्तमान विभिन्न परिप्रेक्ष्य में चर्चा हेतु राष्ट्रीय स्तर पर विचारकों एवं विद्वतजनों का सम्मेलन लोकमंथन दिनांक 27 सितंबर 2018 से 30 सितंबर 2018 तक आयोजित करने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई। सम्मेलन में कला साहित्य एवं मीडिया की महती भूमिका होगी तथा इसमें देश के वर्तमान मुद्दों पर विचार विमर्श एवं मनन चिंतन किया जाएगा। लोकमंथन 2016  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया था
   
♦ वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य विधानसभा क्षेत्र जहां अंगीभूत/संबंद्ध महाविद्यालय नहीं है, में डिग्री स्तरीय महाविद्यालय की स्थापना हेतु प्रत्येक महाविद्यालय के लिए रू0 15,76,99,600/- (पन्द्रह करोड़ छिहत्तर लाख निन्यानवे हजार छः सौ) रूपये मात्र के प्राक्कलित राशि के दर पर 04 (चार) डिग्री स्तरीय महाविद्यालय की स्थापना हेतु ेकुल राशि रू0 63,07,98,400/- (तिरसठ करोड़ सात लाख अनठानवे हजार चार सौ रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

♦ बोकारो जिलान्तर्गत अंचल चास में कुल 0.90 एकड़ भूमि कुल राशि 33,13,500/- (तैंतीस लाख तेरह हजार पांच सौ) रूपये मात्र की अदायगी पर जगदीश-हल्दिया-बोकारो-घमरा गैस पाईप लाईन में आनेवाले सेक्शन लाईनिंग भाल्ब/इंटरमिडिएट पिंगिंग स्टेशन के निर्माण हेतु गेल (इंडिया) लि0, भारत सरकार का उपक्रम (महारत्न कम्पनी) के साथ 30 वर्षों के लिए नवीकरण विकल्प के साथ सशुल्क लीज बंदोबस्ती की स्वीकृति दी गई।

♦ झारखंड सरकार द्वारा सभी  Priority House Hold एवं अंत्योदय परिवारों के लिए प्रति परिवार प्रतिमाह ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से DFS नमक के स्थान पर फ्री फ्लो रिफाइंड आयोडीनयुक्त नमक के वितरण की स्वीकृति दी गई।

♦ झारखंड राज्य में दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार एवं दूध उत्पादन की क्षमता में वृद्धि लाने के लिए पूर्व से संचालित 1440 पुराने केंद्रों का सुदृढ़ीकरण एवं 1560 नये केंद्रों की स्थापना करते हुए अर्थात कुल 3000 कृत्रिम गर्भाधान केंद्रों का 5 वर्षों तक उनका संचालन शत-प्रतिशत राज्य सरकार के अनुदान पर निविदा के माध्यम से चयनित अभिकर्ता द्वारा कराए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 
-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read