Credit: ICAI, Ranchi Chapter

आज दिनांक 05.08.2018 को  राँची चैप्टर ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स के तत्वाधान में पुन्दाग स्थित अपनी जमीन पर वृक्षा-रोपण किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रांची मेयर आशा लकड़ा ने पर्यावरण के प्रति लोगों के बढते रुझान पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि वित्त क्षेत्र की अग्रणी वैधानिक शैक्षणिक संस्था इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की यह पहल अत्यंत सराहनीय है| वृक्ष पुत्र के समान होता है|

अतिथि वार्ड पार्षद सविता कुजूर ने कहा कि पर्यवरण का नुकसान हमलोगों ने ही किया है अतः इसकी भरपाई हमें ही करना है| संस्था की यह पहल प्रशंसनीय हैं| वृक्षा-रोपण हेतु पौधे श्री गौतम कोनर, महाप्रबंधक वित्त, गेल इंडिया द्वारा उपलब्ध कराया गया| कार्यक्रम को सफल बनाने में रांची चैप्टर के उपाध्यक्ष अरुणजय कुमार सिंह, सचिव मीरा प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने सराहनीय योगदान दिया|

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के अध्यक्ष विद्याधर प्रसाद ने बताया की इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया संसद से पारित विशेष अधिनियम द्वारा गठित वित्त क्षेत्र की अग्रणी शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण संस्था है| उन्होंने अपने पूर्ववर्ती प्रबंधन समिति के दूरदर्शिता की सराहना करते हुए उक्त भूमि को दक्षता केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु पुस्तकालय, सभा–कक्ष एवं अन्य सुविधावों से सुसज्जित भवन का जल्द निर्माण कराने के संकल्प को दोहराया| मंच संचालन राजेश सिन्हा ने किया|

इस कार्यक्रम में राँची चैप्टर ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स के ए के सोनी, ए के साव, उमर फारुक, गोपाल ठाकुर, राकेश रंजन, अर्पित सिन्हा, मिनाक्षी, सुनील कुमार, ऐ के पाण्डेय एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए|

must read