झारखंड राज्य के त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के 31 नवनिर्वाचित प्रतिनिधि आगामी 19 से 24 दिसंबर 2022 तक केरल (KILA)  में होने वाले एक्सपोजर विजिट में भाग लेंगे। आज धनबाद से इन सभी त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं का जत्था केरल के लिए रवाना हुआ। 

गौरतलब है कि ये सभी प्रतिभागी हजारीबाग जिले के टाटीझरिया, खैरा और डूमर पंचायतों के नवनिर्वाचित पीआरआई के प्रतिनिधि के सदस्य हैं। इसमें से बड़ी संख्या में ऐसे प्रतिनिधि भी है जो पहली बार जाने को लेकर उत्साहित हैं और वे वहां के एक्सपोजर विजिट में प्रशिक्षित होकर झारखंड में योजनाओं के क्रियान्वयन में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।

 *एक्सपोजर विजिट के माध्यम से होगी ज्ञान, दक्षता व क्षमता में अभिवृद्धि* 

पंचायती राज विभाग द्वारा लॉकडाउन के बाद से ही नवनिर्वाचित पीआरआई के बीच आपस में सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे प्रशिक्षण और वर्चुअल लर्निंग प्लेटफॉर्म का आयोजन किया जा रहा है। विभाग द्वारा नवनिर्वाचित पीआरआई को अन्य क्षेत्रों के छोटे धारकों के साथ सीखी गई बातें और अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। यह दौरा फील्ड स्टाफ की क्षमता निर्माण को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read