अधिवक्ता परिषद् , झारखण्ड की जामताड़ा जिला इकाई की बैठक बार भवन में  सम्पन्न हुई जिसमें प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र ने वर्ष 2021-24 हेतु पदाधिकारियों और 
कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा निम्नानुसार की :- 

संरक्षक :- श्री अनिल कुमार महतो 
अध्यक्ष :- श्री मोहन लाल बर्मन 
उपाध्यक्ष :- सर्वश्री त्रिलोचन पाण्डेय, विश्वेश्वर प्रसाद महतो ,सुभोजित मुखर्जी व श्रीमती सरिता कुमारी बर्मन 
महामंत्री :- श्री जयराम रॉय 
कोषाध्यक्ष :- श्री चन्द्र शेखर सिंह 
मंत्री :- सर्वश्री संजय तिवारी ,संजीव सिन्हा व सुश्री कल्पना सुधाकर 
कार्यालय मंत्री :- श्री सुखदेव राणा 
महिला प्रमुख कार्यसमिति सदस्य  :- श्रीमती पुष्पा दूबे 
अन्य कार्यकारिणी सदस्यगण :- सर्वश्री श्याम शंकर प्रसाद यादव,प्राप्त भूषण सिंह ,महेन्द्र बर्मन,वेद प्रकाश ,संजय बर्मन,उमेश चन्द्र भैया ,सप्लाई चन्द्र सिंह ,राजू बर्मन,उज्जवल बर्मन,देवाशीष राय ,कृष्णकान्त ओझा व श्रीमती स्नेहलता पाण्डेय. 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

इस अवसर पर *वर्त्तमान न्यायिक परिप्रेक्ष्य में युवा अधिवक्ताओं की भूमिका * विषयक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । 

बैठक में प्रदेश श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र ने परिषद् के कार्यकलापों और उद्देश्यों की चर्चा करते हुए नए सदस्य बनाने, परिषद् की त्रैमासिक पत्रिका "न्याय प्रवाह"  का सदस्य बनने हेतू जानकारी दी . बैठक में परिपद् के प्रदेश मार्गदर्शक व झारखंड अधिविज्ञ परिषद् के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कृष्ण ने भी अपने विचार रखते हुए समाज के अन्तिम ब्यक्ति तक सरल, सुलभ , सस्ता व त्वरित न्याय पहुंचाने हेतु आह्वान किया . बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री विजय नाथ कुँवर ने परिषद् के बारे में अपने विचारों से लोगों को अवगत किया .इस अवसर पर श्री मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, भागीरथ राय, चन्द्रशेखर सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मोहन लाल बर्मन ने व संचालन श्री  जयराम रॉय ने किया l यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद् के प्रदेश मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी, अधिवक्ता के द्वारा दी गई l

must read