आई एम ए झांसा तथा समस्त झारखंड के सरकारी व गैर सरकारी डॉक्टरों ने बुधवार को 1 दिन के कार्य बहिष्कार किया।

अब आई एम ए में एक संयुक्त बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए:

1. 5 मार्च को रिम्स में सभी चिकित्सक एकत्रित होंगे और वहां से आईएमए तक भवन तक एक कैंडल मार्च (6 pm)की जाएगी और उसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन किया जाएगा, ऐसा ही कैंडल मार्च आईएमए के हर एक ब्रांच के नेतृत्व में पूरे झारखंड में होगा

2. इसी बीच में भी निर्णय लिया गया कि महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री झारखंड, माननीय विधानसभा अध्यक्ष एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे I

3. 10 मार्च को आईएमए भवन में एक संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी जिसमें सारी कार्यों की समीक्षा की जाएगी

4. अगर 12 मार्च तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो झारखंड के समस्त डॉ सरकारी तथा गैर सरकारी अनिश्चितकालीन   कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे

 हमारी मुख्य मांगे
*मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए
*क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट में 50 वेट अस्पताल तथा एकल क्लीनिक को बाहर रखा जाए
*डॉक्टर पर हुए अप्रिय घटनाओं की जांच एवं दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए

स्वास्थ्य सेवा इमरजेंसी सेवा में आता है जिसमें 24 * 7 का सेवाकाल होता है ऐसी परिस्थिति में बायोमेट्रिक अटेंडेंस तर्कसंगत नहीं है उसके उपस्थिति कंट्रोलिंग ऑफिसर पर छोड़ देनी चाहिए अन्य राज्यों में भी यही व्यवस्था लागू है झारखंड राज्य में पुलिस सेवा को भी बायोमेट्रिक से बाहर रखा गया है l

आज के बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ,लायंस फॉर्म फोरम के पदाधिकारी अधिवक्ता महासंघ, एचपीआई , ड्रगीस्ट केमिस्ट एसोसिएशन के लोग भी सम्मिलित रहे।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read