झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज श्री कॉनराड संगमा के विशेष आमंत्रण पर उनके मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मेघालय पहुंचे। 

श्री कॉनराड संगमा ने आज मेघालय के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने मेघालय के राज्यपाल श्री फागु चौहान और मुख्यमंत्री श्री कॉनराड संगमा के परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि स्वर्गीय पी०ए० संगमा एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन से काफी मधुर और पारिवारिक मित्रता थे। वही पारिवारिक मित्रता आज भी दोनों परिवारों में है। मालूम हो कि मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कॉनराड संगमा आदिवासी समुदाय से आते हैं तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पी०ए० संगमा के पुत्र हैं। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 
-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read