*Ms. Archana Joshi, General Manager, South Eastern Railway & President SERWWO felicitating women employees of SER for outstanding contribution

टोरी मेमू पैसेंजर का परिचालन  महिला कर्मियों द्वारा किया गया । इस ट्रेन को वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (योजना) श्रीमती श्रेया सिंह द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री निशांत कुमार की उपस्थिती में हरी झंडी दिखाकर 08:55 बजे रांची स्टेशन से रवाना किया गया | 

इससे पूर्व वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (योजना) श्रीमती श्रेया सिंह द्वारा ट्रेन को संचालित करने वाली सभी महिला कर्मियों को गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाये दी गयी  साथ ही उन्होने कहा कि यदि महिलाएं ठान ले तो वें कुछ भी कर सकती हैं तथा महिलाएं हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है .

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री निशांत कुमार ने सभी महिलकर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाये दी एवं कहा कि “आज  रांची - टोरी मेमू पैसेंजर का संचालन  पूरी तरह महिला कर्मियों द्वारा किया जा रहा है, यह रांची रेल मण्डल के लिए अत्यंत गर्व की बात है” |

महिलाओं द्वारा संचालित रांची - टोरी मेमू पैसेंजर ट्रेन की लोको पायलट श्रीमती दीपाली अमृत एवं सहायक लोको पायलट श्रीमती गीता कुमारी खलखो, पैसेंजर ट्रेन मैनेजर श्रीमती  अनुपम लता, यात्रियों के टिकट की जांच करने के लिए श्रीमती उरसेला टोप्पो एवं उनकी चार महिला कर्मियों की टीम तथा ट्रेन के यात्रियों की सुरक्षा के लिए  रेल सुरक्षा बल की श्रीमति चंद्राणी बिस्वास एवं उनकी पांच महिला कर्मियों की टीम द्वारा कार्य किये गए ।

साथ ही रांची रेलवे स्टेशन पर आज सभी कार्यों का संचालन महिला कर्मियों द्वारा किया गया। विभिन्न विभागों की महिला रेल कर्मियों द्वारा रांची रेलवे स्टेशन के सभी कार्य संपादित किए गए I ट्रेन परिचालन, बुकिंग कार्यालय का कार्य, यांत्रिक विभाग का कार्य, चिकित्सा विभाग के कार्य, सफाई कर्मी तथा समपार फाटक पर कार्यों का संचालन भी महिलाओं द्वारा संचालित किया गया ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read