लालू यादव ज़िंदाबाद।ये नारे निकले दिल्ली में आज जब जमीन के बदले नौकरी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव, उनकी बेटी मीसा भारती और पत्नी राबड़ी देवी समेत 14 अन्य लोगों को जमानत दे दी।

बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने 50 हजार रुपए के निजी जमानती मुचलका राशि के बदले बेल दे दी. 

यह मामला बिहार में नौकरी के बादल जमीन घोटाले से जुड़ा है. इधर, मामले में सुनवाई के दौरान आज कोर्ट ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तारी के बिना चार्जशीट दायर की थी. 

कोर्ट ने कहा कि मामले में लालू यादव सहित 16 आरोपियों को जमानत देने का सीबीआई ने भी विरोध नहीं किया. वहीं मामले में अब अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी. 

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में यह दावा किया था कि भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में अनियमित नियुक्तियां की गई थी. 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 
-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read