हजारीबाग रामनवमी के दौरान लगाए गये प्रतिबंध के विरोध में बीजेपी विधायक मनीष जयसवाल नेअपना कुर्ता फाड़ लिया।
उन्होंने अपनी बनियान में जय श्री राम लिख रहा था। सदन में खड़े होकर उन्होंने कहा, अगर हमारी बात नहीं सुनी जाती तो सदन में आने का क्या मतलब। क्या इस राज्य में हिंदू होना गुनाह है, क्या हम तालिबान में रह रहे है।
हजारीबाग में रामनवमी को लेकर प्रशासन की तरफ से सख्त प्रतिबंध लगाए गये हैं। रामनवमी में डीजे बजाने को लेकर प्रतिबंध लगा है। मनीष जयसवाल विधानसभा में कहा, हम नियोजन को लेकर लंबे समय से विरोध कर रहे थे हमारी एक ही मांग थी कि मुख्यमंत्री आकर जवाब दें।
हमने रामनवमी के दौरान हजारीबाग में लगे प्रतिबंध का विषय सदन में उठाया। पांच हजार लोगों पर 107 लगा दिया गया है।
वाद्य यंत्र बजाने पर रोक है, डीजे वालों से हस्ताक्षर कराया जा रहा है कि वह किसी को डीजे नहीं देंगे। इस देश में, इस राज्य में क्या हिंदू होना अपराध है। सदन चल रहा है, हम लगातार अपनी बात रख रहे हैं फिर भी इस पर कोई आश्वासन नहीं सुनवाई नहीं फिर सदन में आने का क्या मतलब। क्या हम तालिबान में रहते हैं।