केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों से जमशेदपुर के प्रगति को एक नई दिशा देते हुए आज झारखंड के बिष्टुपुर, जमशेदपुर में 3843 करोड़ रुपये की लागत से 220 किमी की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

रांची-जमशेदपुर मार्ग में काली मंदिर से बालीगुमा तक 1876 करोड़ की लागत से झारखंड के पहले 4-लेन डबलडेकर एलिवेटेड रोड के बनने से 45 मिनट की यात्र 5 मिनट में तय हो सकेगी

पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगमरिया से बोकना हाथीचौक (NH-320G) तक का यह मार्ग से नक्सल प्रभावित क्षेत्र को और कोलेवीरा मार्ग निर्माण से आकांक्षी जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read