ये अप्रैल फूल नहीं है.अप्रैल की पहली तारीख से लोगों को एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में राहत मिली है.

2023-24 वित वर्ष के पहले दिन से ही एलपीजी सिलेंडर के दाम 92 रुपये तक कम हो गए हैं.
 
नए रेट आज अप्रेल 1 से ही अपडेट हो गए हैं. एलपीजी के दामों में यह राहत केवल कमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को ही मिली है. 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
 
अर्थात घरेलू एलपीजी गैस ग्राहकों के लिए कीमत में कोई संशोधन नहीं किया गया है.  14.2 किलो के गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने की तरह ही यथावत हैं. मालूम हो कि भारत सरकार ने मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी.

इसके बाद अब शनिवार को 92 रुपये की कटौती की गई है. बता दें  मार्च के महिने में लोगों को गैस की अचानक बढ़ी कीमतों से झटका लगा था. पिछले महिने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 350 रुपये से ज्यादा बढ़ा दी गई थीं.

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Mission Life

must read