*Image credit Ratan Lal

राँची जिला खो खो संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रथम राँची जिला खो खो प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के बालक वर्ग के फाइनल मैच में डे बोडिंग प्रशिक्षण केन्द्र, धुर्वा ने कड़े संघर्ष पूर्ण मैच में नेशनल योग प्रशिक्षण केन्द्र, राँची को  16 --11 अंको से पराजित कर विजेता बना ।

डे बोडिंग प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से कप्तान कृष्णा कुमार, उपकप्तान हरिशंकर कुमार, शेखर कुमार, शिवा कच्छप एवं नेशनल योग प्रशिक्षण केन्द्र, राँची ने कौशल कुमार, आकाश कुमार, विक्की लोहरा का खेल प्रशंसनीय रहा । आज बालक वर्ग मे सर्वश्रेष्ठ धावक हरिशंकर कुमार एवं सर्वश्रेष्ठ अनुधावक आशुतोष महली रहा ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनुप कुमार कर्मकार , विशिष्ट अतिथि राँची जिला खो खो संघ की अध्यक्ष डाॅ अनुराधा बसु एवं समाजसेवी अशोक कुमार पंडा ने संयुक्त रूप से विजेता, उपविजेता, तृतीय स्थान पर आने वाले सभी खिलाड़ीयो को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया ।

जबकि पूरे प्रतियोगिता एवं मंच का संचालन राँची जिला खो खो संघ के महासचिव अजय झा ने किया ।

संघ की ओर से  प्रतियोगिता के सभी निर्णायक को टी -शॅट देकर सम्मानित किया ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read