भारत में दुनिया की 75% बाघ आबादी रहती है। हाल ही में, भारत में बाघों की स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी की गई, जो बाघों की आबादी 2226 से बढ़कर 3167 हो जाने का संकेत देती है, इस प्रकार 2014 के बाद से बाघों की संख्या में 42% की वृद्धि हुई है।

भारत में वर्तमान में तेंदुओं और बाघों की संख्या सबसे अधिक है। 2014 से 2018 तक तेंदुओं की आबादी में 60% से अधिक की वृद्धि हुई है।भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां एशियाई शेर हैं, जिनकी संख्या भी पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी है।

जीवों की रक्षा के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सात बड़ी बिल्लियों, बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा के संरक्षण हेतु अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (आईबीसीए) का शुभारंभ किया है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read