*Representational image
Press release by IPRD, Jharkhand: दिनांक- 14.08.2018 को कतिपय समाचार-पत्रों में यह समाचार प्रकाशित हुआ है कि लगभग 67,000 पारा शिक्षकों का समायोजन करने के लिए सीमित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी। सरकार के द्वारा गठित समिति की ओर से इसका खंडन करते हुए यह स्पष्ट किया जाता है कि इस विषय पर समिति अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँची है।
समिति के द्वारा सभी पहलुओं एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के सिविल अपील संख्या- 9529/2017 में दिनांक 25.07.2017 को पारित आदेश एवं अन्य न्याय निर्णयों का गहन अध्ययन किया जा रहा है। तत्पश्चात् समिति के द्वारा अपना मंतव्य सरकार को प्रेषित किया जायेगा।