राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं अंतिम व्यक्ति तक न्याय को पहुंचाना अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का लक्ष्य है। उपर्युक्त बातें अधिवक्ता परिषद, देवघर जिला इकाई द्वारा आयोजित परिषद के स्थापना पखवाड़ा समारोह को संबोधित करते हुए अधिवक्ता परिषद, झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने कहीं। 

उन्होंने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की स्थापना के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए सभी अधिवक्ताओं से राष्ट्रहित में समय देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता ही समाज और राष्ट्र को सही दिशा दे सकते हैं। 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए देवघर जिला इकाई के अध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि देवघर जिला इकाई अधिवक्ताओं के हित में परिषद की योजना अनुसार लगातार तरह-तरह के कार्यक्रमों को संपादित कर रही है। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

परिषद का लक्ष्य राष्ट्रवादी विचारों का प्रसार करते हुए भारत को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि आगामी 20 सितंबर को अधिवक्ता परिषद की देवघर जिला इकाई द्वारा रक्तदान कार्यक्रम भी किया जाएगा। 

जिला अधिवक्ता संघ, देवघर के सभागार में आयोजित इस समारोह में विषय प्रवेश जिला इकाई के महासचिव ऋतुराज ने कराया और परिषद के स्वरूप व कार्यक्रम की जानकारी दी। 

स्थापना पखवाड़ा समारोह के इस अवसर पर परिषद के किन्नरेश त्रिपाठी, दिनेश कुमार, रूपेश सिंह, दिलीप कुमार सिंह, हलधर प्रसाद सिंह, नीरज कुमार सिन्हा, कुलदीप सर सहित अन्य ने भी संबोधित किया। 

मौके पर परिषद के पुराने कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा, प्रदेश महिला प्रमुख महामाया राय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष किन्नरेश त्रिपाठी एवं देवघर महाविद्यालय के विधि विभाग के प्राध्यापक हलधर प्रसाद सिंह, प्राध्यापक नीरज कुमार सिंह एवं प्राध्यापक कुलदीप सर को जिला इकाई द्वारा चादर ओढाकर सम्मानित भी किया गया। 

मौके पर जिला इकाई के उपाध्यक्ष शशांक शेखर अग्रवाल, प्यारेलाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष शाश्वत विवेक, कार्यालय प्रभारी अटल बिहारी, पूर्व जिला महिला प्रमुख शिखा घोष, नीता मेजरवार, फाल्गुनी मरीक कुशवाहा, सत्य नारायण पांडेय, अशोक कुमार झा, सौरभ सिंह, विष्णु खोवला, डाॅ गोपाल प्रसाद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही। 

यह जानकारी झारखंड अधिवक्ता परिषद् के प्रांत मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई l

must read