झारखंड में हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकमसांडी छात्र मार्ग पर जमुनिया सोती के पास आज सुबह स्कूल वैन एवं यात्री बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। 

इस टक्कर में स्कूल वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही बस को भी सामने से नुकसान पहुंचा है। घटना में चतरा जिले के नोनगांव निवासी स्कूल वैन का चालक रामप्रवेश यादव पिता लालू यादव (25 वर्ष लगभग) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि लगभग एक दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पीयूष कुमार व राहुल कुमार पिता दिनेश्वर साव, मद्धेश्वर कुमार पिता रामसेवक प्रसाद,रानी कुमारी पिता आफताब आलम सहित अन्य बच्चे शामिल है।

must read