रेडियों की आवाज के जाने माने उदघोषक अमीन सयानी ने आज अंतिम सांस ली। 21 दिसंबर 1932 को मुम्बई में जन्मे प्रसिद्ध रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी ने 91 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।

जानकारी के मुताबिक काल रात यानी मंगलवार की शाम को हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हुई। धाम 6 बजे अटैक आने के बाद तुरंत मुम्बई स्थित एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में ले जाया गया। 

जहां कुछ देर में ही इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित किया गया।रेडियो सिलोन और विविध भारती पर लगभग 42 सालों तक चला हिंदी गीतों का कार्यक्रम ‘बिनाका गीतमाला’ ने सफलता का एक रिकॉर्ड कायम किया था।बता दें कि उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। उनके फैंस में शोक की लहर है।

must read