राँची  स्थित मुख्यमंत्री आवास में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. यह बैठक सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षा में हुई जिसमें पार्टी के कई नेता शामिल हुए. 

मुख्य रूप से सबकी नज़र बगावती तेवर वाले बोरियो से विधायक लोबिन हेंब्रम और लातेहार विधायक बैजनाथ राम पर थी. दोनों इस बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. और भाग भी लिये.

इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ कई मुद्दों पर बात की गई इसके साथ ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को न्याय मिलने तक पार्टी द्वारा संघर्ष किए जाने के विषय पर चर्चा हुई. 

बैठक में शामिल होकर बाहर निकले जेएमएम नेता और मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि पार्टी की तरफ से निर्देश दिया गया है कि सभी कोई आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं, इसके साथ ही झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने का लक्ष्य पर तैयारी, हमारे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्याय मिलने तक सड़क पर जेएमएम का संघर्ष जारी रहेगा.

must read