झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है आज प्रदेश के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1,28,900 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. बजट पेश करने के बाद वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ रहे हैं.
आर्थिक विकास दर 7.7 प्रतिशत इस वित्तीय वर्ष रहने का अनुमान है राजकोषीय घाटा को नियंत्रित किया गया. बेहतर वित्तीय प्रबंधन के द्वारा राजकोषीय घाटा को कम किया गया. योजना वय में लगातार वृद्धि हुई है. गठबंधन की सरकार राज्य के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.
राजस्व आय 53500 करोड़ रहने का अनुमान, 28475 करोड़ पूंजीगत व्यय का आंकलन, राजस्व व्यय 91832 करोड़, आर्थिक प्रक्षेत्र के लिए 46399 करोड़. राज्य को अपने कर राजस्व से 34,200 करोड़ रुपए तथा गैर कर राजस्व से 19,301 करोड़ रुपए, केंद्रीय सहायता से 16,961 करोड़ रुपए तथा केंद्रीय करों से राज्य की हिस्सेदारी के रूप में 40,338 करोड़ रुपए.
लोक ऋण से 18000 करोड़. वर्ष 2024 25 में राजकोषीय घाटा 9,500 करोड रुपए होने का अनुमान है जो अनुमानित जीडीपी का 2.02% है. सरकार की प्रमुखता किसानों को ऋण से मुक्त करना उनकी आय को दुगना करना.
2 लाख तक का किसानों का कर्ज माफ होगा. बीज वितरण के लिए 80 करोड़, कृषि यंत्रों के लिए 200 करोड़ का प्रावधान, किसानों के प्रशिक्षण के लिए 50 करोड़.
ग्रामीण विकास के लिए 11,316.07 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित कृषि विभाग का कुल बजट 4606 करोड़ मनरेगा में 9 करोड़ मानव दिवस का लक्ष्य जल संसाधन के लिए 2 हजार 2 सौ 38 करोड़ 6 लाख का बजट प्रस्तावित है अबुवा आवास के लिए 4831 करोड़ मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की उम्र के व्यक्ति आच्छादित किए गए हैं.
पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना के लिए 456 करोड़ जल संसाधन का कुल बजट 2238 करोड़ पंचायती राज व्यवस्था के लिए 2 हजार 66 करोड़
सर्वजन पेंशन योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024 25 में कुल 3 हजार 1 सौ 7 करोड़ 40 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया गया है.
राज्य के आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण पर कुल 13 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.
राज्य के आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण पर कुल 13 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. जेएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर बजट सत्र के तीसरे दिन भी सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन किया.
वित मंत्री रामेश्वर उरांव आज लगातार पांचवीं बार बजट पेश किया. रघुवर दास के बाद लगातार पांचवी बार बजट पेश करने वाले दूसरे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बन गए है.