JBVNL ने 39.71 फीसदी टैरिफ इजाफा करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन जांच के बाद आयोग ने टैरिफ 7.66 फीसदी बढ़ा दिया. 

1 मार्च 2024 से लागू किया जाएगा यदि उपभोक्ता 5 दिन के भीतर बिल का भुगतान करते हैं तो उन्हें 2% का लाभ मिलेगा. 

समय पर बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर उपभोक्ता को 1% की राहत मिलेगी, जिसकी अधिकतम सीमा 250 रुपये होगी। 

नई बिजली दर 1 मार्च से लागू होगी। 

घरेलू (ग्रामीण) जो पहले 5.80 रुपये थी। अब 6.30 रुपये प्रति यूनिट की दर से शुल्क लिया जाएगा।  

*कमर्शियल 1. रूरल में 5 kw से ऊपर 5.80 rs से बढ़कर 6.10 rs (फिक्स्ड चार्ज 100 से बढ़कर 120 rs) 2. 

*अर्बन में 5 kw से ऊपर 6.15 rs से बढ़कर 6.65 rs (फिक्स्ड चार्ज 150 rs से 200rs ) 

*सिंचाई 1. 5 rs / HP से बढ़कर 5.30 RS हुआ (फिक्स्ड चार्ज 40 RS से बढ़कर 50 RS हुआ)

 

must read