विभिन्न जिलों से अधिवक्ता हुए शामिल प्रतिनिधि अधिवक्ता परिषद्र झारखण्ड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कोडरमा के तिलैया स्थित कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुई।

उक्त अवसर पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् के क्षेत्रीय संयोजक (मंत्री) श्री सुनील कुमार जी सहित संघ के जिला संघ चालक डॉ रमन कुमार की विशेष उपस्थिति में अधिवक्ता परिषद की जिला,अनुमंडल व उच्च न्यायालय इकाईयों के 31 मई तक पुनर्गठन करने के निर्णय का अनुमोदन किया गया। 

वर्ष 2024 -27 सत्र के लिये आगामी 1 अप्रैल से सदस्यता अभियान चलाने के प्रान्तीय टोली के निर्णय का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में प्रस्ताव पारित करके गोचर भूमि का सर्वेक्षण कराने और इसे संरक्षित करते हुए गायों को चारा उपलब्ध कराने की माँग की गई। बैठक में आगामी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सभी इकाईयों में मनाने का निर्णय लिया गया। 

प्रांतीय महिला अधिवक्ता दिवस का आयोजन बोकारो मे करने का निर्णय लिया गया। उपस्थित सदस्यों के साथ रांची में परिषद का अपना कार्यालय खोलने पर भी विस्तृत विचार विमर्श किया गया। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

बैठक में मुख्य तौर पर अधिवक्ता परिषद के बिहार- झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील कुमार, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष- सह- क्षेत्रीय संगठन आयाम प्रभारी राजेंद्र कुमार मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष- सह- प्रदेश संगठन आयाम प्रभारी राज कुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष- आउटरीच आयाम प्रभारी- संतोष कुमार पांडेय, महामंत्री विजय नाथ कुंवर, मार्गदर्शक कृष्ण गोपाल निताई, प्रांतीय महिला प्रमुख महामाया राय, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पाठक, सचिव किरण सुषमा खोया, न्याय प्रवाह प्रभारी मनोज कुमार, राष्ट्रीय परिषद सदस्य भीम महतो, राष्ट्रीय परिषद सदस्य बक्शी विभा, कार्यकारिणी सदस्य हराधन प्रमाणिक सहित अखिल कुमार सिन्हा, संजय कुमार मुखर्जी, अनूप कुमार जायसवाल, मीरा कुमारी, रामेंद्र पराशर, विजय कुमार पांडेय, मिथिलेश कुमार पांडेय, बलिराम प्रसाद जायसवाल, हीरालाल चौहान, पंचानन सिंह, विनोद कुमार, धीरज जोशी, रामादीन पासवान, मनीष कुमार सिंह, उमाकांत पाठक, संतोष कुमार गिरी व कोडरमा शाखा के अन्य सदस्य अधिवक्तागण शामिल रहे। 

यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद के मीडिया सह प्रभारी श्री रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई l

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read