अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की एक बैठक जिला अधिवक्ता संघ गढ़वा के सभागार में आज दिनांक 11.5.2024 को हुई ।

बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता राकेश कुमार त्रिपाठी ने की ।बैठक को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र ने अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा अधिवक्ताओं से जनहित में आम जनों के हित में सदैव तत्पर रहने की अपील की।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के आगामी लोकसभा के चुनाव - महापर्व में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण लोगों को भी जागरूक करने हेतु घर - घर जाकर सम्पर्क करने पर बल दिया । इस अवसर पर प्रदेश मंत्री राधा कृष्ण गुप्ता ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।सभा की अध्यक्षता कर रहे परिषद के गढ़वा जिला इकाई अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि गढ़वा जिला इकाई विगत दो वर्षों से लगातार अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी करता रहा है, और आगे भी सभी पदाधिकारियों के सहयोग से करता रहेगा । 

गढ़वा जिला प्रभारी सह उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री प्रवीण कुमार पाण्डेय ने संचालन किया । इस अवसर पर कार्यक्रम को गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा ,अधिवक्ता विजय पाण्डेय,एवं सतीश मिश्रा ने भी सम्बोधित किया।

बैठक में अगले तीन वर्षो के लिये नई जिला समिति की घोषणा की गई जो निम्नवत् है :- 

संरक्षक मण्डल सदस्यगण :- सर्वश्री उपेंद्र प्रसाद सिंह,नरेंद्र कुमार पाण्डेय,विजय पाण्डेय,सतीश कुमार मिश्र व गौतम कृष्ण सिन्हा । 

अध्यक्ष :- श्री राकेश कुमार त्रिपाठी उपाध्यक्ष :- सर्वश्री परशुराम ,अजय कुमार तिवारी व शशिमणी पांडेय . महामंत्री :- श्री राकेश कुमार शुक्ल सचिव ;- सर्वश्री प्रवीण साहू,मृणाल मंजूल पांडेय व मंजू शुक्ला . कोषाध्यक्ष:-श्री राजीव कुमार महिला प्रमुख :- सुश्री तृप्ति न्यायप्रवाह प्रमुख:- श्री दिग्विजय कुमार न्याय केंद्र प्रमुख :- श्री देवेंद प्रजापति कार्यसमिति सदस्यगण:-सर्वश्री :- ,बसंत कुमार,सतीश कुमार पाण्डेय ,श्रीलाल कुमार ,सुजीत तिवारी,अनुज मिश्रा ,नितेश कुमार,धर्मेंद्र मिश्रा,नीरा तिवारी ,बृजदेव विश्वकर्मा,राजीव कुमार त्रिपाठी,अंकेश नारायण । 

इस अवसर पर विनोद कुमार पाल,कुलदीप सिंह,सत्यनारायण सिन्हा,चंद्रशेखर दुबे सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे। 

*बंशीधरनगर अनुमंडल इकाई की भी घोषित*

इस अवसर पर श्री शैलेश कुमार मिश्र को संयोजक व श्री मनोज कुमार चौबे को सह संयोजक बनाने की भी घोषणा प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र ने की । 

इससे पूर्व मेदिनीनगर व लातेहार जिला इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश ने परिषद के सदस्यों से आगामी लोकसभा के चुनावों में जनजागरण क?तेज हुए शत पर्यटन मतदान करने का आह्वान किया । प्रेषक रीतेश कुमार बॉबी प्रान्त मीडिया सह प्रमुख अधिवक्ता झारखण्ड उच्च न्यायालय रांची l

must read