*Image by IPRD, Jharkhand

झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस लोगों को एक अवसर मिलने की जरूरत है। राज्य सरकार कौशल विकास के माध्यम से युवाओं का रोजगार से जोड़ने दिशा में तेजी से काम कर रही है। यामाहा मोटर जैसी विख्यात कंपनियों ने भी झारखंड के युवाओं पर भरोसा जताया है। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं। वे झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी व इंडिया यामाहा मोटर्स के बीच एमओयू होने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के महत्व को देखते हुए राज्य सरकार ने इस वर्ष 700 करोड रुपए का बजट रखा है। कौशल विकास कर हम अपने युवाओं को अच्छी नौकरी दिलाने में मदद कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने यामाहा कंपनी के अधिकारियों से राज्य में मोटरसाइकिल उत्पादन इकाई लगाने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड में कच्चा माल और मानव संसाधन दोनों काफी मात्रा में उपलब्ध है। साथ ही झारखंड ऐतिहासिक रूप से भी देश का औद्योगिक राज्य रहा है। 
यामाहा मोटर्स के उप प्रबंध निदेशक टाडा यूकिहिको को ने कहा कि भविष्य में कंपनी झारखंड में निर्माण इकाई लगाने का प्रयास करेगी। झारखंड की ऑटोमोबाइल पॉलिसी काफी अच्छी है। यह ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए फायदेमंद साबित होगी।

आज हुए समझौते के तहत यामाहा कंपनी झारखंड से 12वी एवं आईटीआई पास 18 वर्ष से अधिक के युवाओं का चयन करेगी। उन्हें निर्माण, रख रखाव एवं मरम्मत के क्षेत्र में 2 वर्ष का कौशल प्रशिक्षण देगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कंपनी के सूरजपुर, फरीदाबाद एवं चेन्नई स्थित कारखाने में होगा। यह कोर्स पूरी तरह से व्यवहारिक आधार पर संचालित होगा। साथ ही छह माह के संक्षिप्त पाठ्यक्रम पर आधारित लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। प्रशिक्षण के लिए चयनित प्रशिक्षुओं को पूर्ण कार्यालय व्यवहार, कार्य के प्रति उत्साह, अनुशासन, कार्यस्थल पर टीमवर्क, संवाद, स्वास्थ्य, स्वच्छता, प्राथमिक उपचार एवं व्यक्तिगत आर्थिक प्रबंधन की भी जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड, आवासन आदि की सुविधा भी दी जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। साथ ही संबंधित ट्रेड में नौकरी के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

एमओयू पत्र पर कौशल मिशन के निदेशक रवि रंजन व कंपनी के युकिहिको ने हस्ताक्षर किए। 

इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, कौशल विकास विभाग के सचिव राजेश शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read