झारखंड की राजधानी में आज 28 जून 2024 को अधिवक्ता परिषद्, झारखण्ड की ब्यवहार न्यायालय रांची इकाई के तत्वावधान में फोर्टिस कोर्ट के कक्ष में नये तीनों कानूनों *भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य संहिता पर मासिक स्वाध्याय मंडल की गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्यवक्ता के तौर पर लोक अभियोजक श्री अनिल सिंह ने नये प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला और सिलसिलेवार मासिक परिचर्चा की शुरूआत की । 

इस पर अवकाश प्राप्त सत्र न्यायाधीश श्री कृष्ण कुमार , परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र, अखौरी अंजनी कुमार ने भी अपने विचार रखे । 

आज की गोष्ठी की अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार चौरसिया ने , संचालन महामंत्री विजय कुमार पाण्डेय ने व धन्यवाद ज्ञापन नेहा शर्मा ने किया । 

कार्यक्रम में भारी संख्या में पुरूष व महिला अधिवक्तागण उपस्थित हुए जिनमें स्वाध्याय मंडल के प्रमुख श्री सुरोजित कुमार राय, कृष्ण गोपाल निताई, श्यामा राम ,प्रमोद कुमार गुप्ता, हाराधन प्रमाणिक ,गंगाधर नायक, शिवशंकर साहू, जगदीश पाण्डेय,सुमन साह प्रमुख थे।

(इस समाचार के प्रेषक हैं रीतेश कुमार बॉबी, प्रान्त मीडिया सह प्रमुख एवम प्रान्त आउटरीच आयाम अधिवक्ता झारखण्ड उच्च न्यायालय रांची l)

must read