*तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद, श्री हेमन्त सोरेन ने राँची के मुख्यमंत्री आवास परिसर स्थित मंदिर में पूरे विधि -विधान से पूजा -अर्चना कर राज्य की उन्नति और सुख- शांति -समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज 04 जुलाई 2024 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय हैं।
पंचम झारखण्ड विधान सभा के षोडश (विशेष) सत्र दिनांक 08 जुलाई, 2024 को निम्न औपबंधिक कार्यक्रमानुसार आहूत करने की स्वीकृति दी गई।
दिनांक 08.07.2024 (सोमवार) को झारखण्ड विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 139 के अधीन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रिपरिषद् में विश्वास के प्रस्ताव का उपस्थापन, वाद-विवाद एवं मतदान।