झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने राज्य में विधि-व्यवस्था के बिगड़े हालात को लेकर चिंता जताई है। 

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। साथ ही गृह मंत्रालय, भारत सरकार को भी पत्र की प्रति भेजकर हालात से अवगत कराया है। राज्यपाल ने स्पष्ट कहा है कि कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने और अपराधियों के मन में डर पैदा करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। 

राज्य में विकास और किसी प्रकार के निवेश के लिए कानून-व्यवस्था का सुदृढ़ होना सबसे पहली जरूरत है। गवर्नर ने कुछ प्रमुख आपराधिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है आप इस बिगड़ती स्थिति की तत्काल समीक्षा करें और जिम्मेदारी तय करें। 

राज्यपाल ने गत 28 मई को भी मुख्यमंत्री (CM) को पत्र लिख कर रांची के बार में DJ की हत्या किए जाने का उल्लेख करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली और अपराध स्थिति की समीक्षा का अनुरोध किया था।

must read