*तस्वीर में डोरंडा महाविद्यालय, रांची में छात्र-छात्राओं के बीच कारगिल विजय रजत जयंती के अवसर पर निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का कार्यक्रम

डोरंडा कॉलेज में चित्रांकन प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद केंद्रीय संचार ब्यूरो , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार प्रादेशिक कार्यालय रांची की ओर से एक न्यूज़ वायरल हुवा।

समाचार के अनुसार दिनांक 25 जुलाई  को डोरंडा महाविद्यालय, रांची में छात्र-छात्राओं के बीच कारगिल विजय रजत जयंती के अवसर पर निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। 

इस विद्यालय के करीब 40 छात्र-छात्राओं ने चित्रांकन /निबंध प्रतियोगिता में भाग लिये। प्रतिभागी छात्र-छात्राएं ने अपने-अपने विचार से कारगिल विजय के सफलता पर प्रकाश डाला साथ ही चित्रांकन कर सैनिकों के प्रति श्रद्धा अर्पित किया। 

कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के प्रति देश की भावना को जागृत किया। शहीदों की सेवा शहीदों की सेवा को देश भक्ति जागृत किया। कार्यक्रम के दौरान डोरंडा महाविद्यालय रांची के प्राचार्य, जियोलॉजी के प्रोफेसर मिथिलेश कुमार एवं इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मंजू देवी इत्यादि शिक्षक गण मौजूद थे । 

सभी विजयी प्रतिभागियों को दिनांक 27/ 7/ 2024 को पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। दुमका इकाई के तकनीकी सहायक से एमके आलम है सराहनीय योगदान दिया। 

 

must read