*तस्वीर में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित 75 वें राज्यव्यापी वन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना साईरन, स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो और अन्य गणमान्य लोग।

सात दिनों तक चलने वाली 74वें, वन महोत्सव २०२४ के पहले दिन आज शुक्रवार के दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी से एक-एक पेड़ लगाने की अपील की है. 

साथ साथ मुख्यमंत्री ने एक करम (Nauclea Parvifolia) का पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक पेड़ लगाना दस यज्ञ के पुण्य के बराबर है

राज्य सरकार ने वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजना चला रखी है, जिससे झारखंड हरा भरा रहे. 

 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुब्बारा छोड़कर लोगों को वन महोत्सव की बधाई दी.

स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि राज्य के पेड़ रहित भूखंड पर पेड़ पौधे लगाए जाएं जिससे उस क्षेत्र में हरियाली हो. 

उन्होंने कहा कि इससे पहले जो फलदार पेड़ लगाए गए हैं उसका फल अब मिलने लगा है. अपने इच्छा अनुरूप आप पेड़ लगा सकते हैं, जिससे भविष्य में होने वाले पर्यावरण संकट से बचा जा सके. 

उन्होंने कोरोनाकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस वक्त ऑक्सीजन के लिए अफरातफरी मची थी उस समय झारखंड देश के अन्य राज्यों को ऑक्सीजन मुहैया कराता था.

must read