*प्रेषक रीतेश कुमार बॉबी अधिवक्ता प्रांत मीडिया सह प्रमुख एवम प्रान्त आउटरीच आयाम सदस्य झारखंड उच्च न्यायालय रांची l

अधिवक्ता परिषद् , झारखण्ड की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक राँची के क्लब रोड स्थित होटल आर्ची रेजीडेंसी के चतुर्थ तल्ले में संपन्न हुई जिसमें प्रान्त के सभी पदाधिकारीगण,कार्यसमिति के सभी सदस्यगण (विशेष आमंत्रित सहित), प्रान्त की सभी इकाईयों (अनुमंडल, जिला व उच्च न्यायालय) के अध्यक्ष/संयोजक व महामंत्रीगण , प्रान्त के सभी मार्गदर्शकगण एवं सभी आयामों के प्रान्तीय प्रभारीगण, राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्यगण विशेष रूप से शामिल हुए l 

उक्त अवसर पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् के क्षेत्रीय संयोजक (मंत्री) श्री सुनील कुमार जी, संघ के सम्पर्क अधिकारी सह प्रान्त संघचालक श्री सच्चिदानंद लाल अग्रवाल जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार मिश्र जी, प्रांत के महामंत्री श्री विजय नाथ कुंवर जी, उच्च न्यायालय इकाई के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता श्री अनिल कुमार कश्यप जी, झारखण्ड राज्य विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कृष्णा जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष बीo कामेश्वरी ने सभा में उपस्थित प्रांत के उपरोक्त सभी पदाधिकारीगण के बीच में अधिवक्ता परिषद के उद्देश्य को रखा एवम उसे फलीभूत करने की विचारो पर प्रकाश डाला एवम विगत बैठकों की संपुष्टि की, तत्पश्चात वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-ब्यय का लेखा कोषाध्यक्ष पवन कुमार पाठक के द्वारा दिया गया इसके साथ ही साथ इसे पारित भी किया गया व अंकेक्षक की नियुक्ति की गई । 

कार्यक्रम में आगे प्रयागराज में हुए लिटिगेशन आयाम के बारे में जानकारी प्रांत सचिव श्रीमती किरण सुषमा खोया ने दिया एवम नई दिल्ली में संपन्न आउटरीच आयाम के मुख्य बातों की जानकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉo संतोष कुमार पांडेय, प्रांतीय सचिव श्रीमती नीता कृष्णा, प्रांत मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दिया गया वहीं पुणे में संपन्न नॉलेज कलेक्टिव कार्यशाला की मुख्य बातों की जानकारी मार्गदर्शक श्री राजेंद्र कृष्णा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य श्री प्रशांत विद्यार्थी, उच्च न्यायालय इकाई के सचिव अवनीश रंजन मिश्र के द्वारा विस्तृत रूप से दी गई वहीं दूसरी ओर मैसूर में सम्पन्न राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के प्रमुख निर्णयों/ विषयों की जानकारी प्रांतीय महामंत्री श्री विजय नाथ कुंवर के द्वारा दी गई l 

 

तत्पश्चात सभी इकाईयों के महामंत्री/अध्यक्ष/ संयोजक के द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों का वृत्त निवेदन प्रस्तुत किया गया । इसके तुरंत बाद सभी जिला - अनुमंडल - इकाईयों की बची हुई समितियों के पुनर्गठन करने हेतु तिथि का निर्धारण मंचासिन पदाधिकारियों के द्वारा किया गया l इसके साथ ही साथ वर्ष 2024-27 सत्र के लिये सदस्यता की बहियों को जमा करना एवम आगामी कार्य योजना व चंडीगढ में होने वाले संगठन - कार्यशाला पर विचार विमर्श मंचासीन पदाधिकारी एवम अध्यक्ष श्री राजेंद्र मिश्रा के द्वारा किया गया l 

इस बैठक में वरीय अधिवक्ता एवम मार्गदर्शक श्री कृष्ण गोपाल निताई, श्री चंद्रभूषण ओझा, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य श्री प्रशांत कुमार सिंह, बक्शी विभा, डॉo भीम महतो, हराधन प्रमाणिक, मिथिलेश कुमार पांडेय, मनोज कुमार, लीना मुखर्जी, पूनम कुमारी, प्रवीण कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार, अशोक कुमार मिश्र, संतोष कुमार गिरि, प्रदीप चौरसिया, जगदीश चंद्र पाण्डेय, श्रीकान्त श्रीवास्तव, तेजबाल शुभम, राकेश कुमार त्रिपाठी, अमित कुमार सिंह, संजीत मुखर्जी, अमरदीप कुमार प्रजापति, मृत्युंजय कुमार, चंद्र प्रकाश सिन्हा, प्रभात शंकर तिवारी, मनोज कुमार राकेश, पंचानंद सिंह, बिनोद कुमार, राजीव रंजन ठाकुर, सुगम सुंदर सिंह, ज्योति कच्छप, गोपाल प्रसाद इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित थे l 

must read