झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024 को लेकर कल 32 आदिवासी समुदायों द्वारा धुमकुड़िया भवन करम टोली चौक से बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान जेल चौक तक रीझ-रंग शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024 के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य समन्वय समिति सह सांसद राज्यसभा श्री शिबू सोरेन मेले में प्रदर्शनी शिविर, आदिवासी चित्रकार शिविर और आदिवासी व्यंजन का उद्घाटन करेंगे। 

तत्पश्चात उनके द्वारा शहीद वेदी पर पुष्प अर्पण किया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

*मुख्य आकर्षण* 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिज़ोरम, ओडिशा , उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ आदि अन्य राज्यों से कलाकार पारंपरिक आदिवासी नृत्य की अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

मेले में अखड़ा दर्शन, 8 जनजातियों का गीत नृत्य,पद्मश्री मुकुंद नायक के द्वारा नागपुरी गीत नृत्य, जननी झूमर,वर्षा लकड़ा और उनके समूह द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की ऐतिहासिक गाथा का कथात्मक संगीतमय नृत्य नाटिका, संथाली बैंड (आधुनिक संथाली गायन वादन गायिका शेरोन मरांडी) द्वारा प्रस्तुति, झारखंड झरोखा लोक कला वाद्य यंत्र एवं परिधान की प्रस्तुति दी जाएगी। 

वहीं परिवर्तन संस्था के आदिवासी दिव्यांगों बच्चों द्वारा ट्राईबल कल्चर इन फ्रेगमैन स्टाइलिश इन परिधान दर्शन एवं आश्रम विद्यालय के छात्र और छात्राओं के द्वारा चारित्रिक गुणों पर आधारित एक नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। 

मेले में इस बार 12 पुस्तकों का लोकार्पण और वन अधिकार पट्टा का वितरण भी किया जाएगा।आप सभी राज्यवासी इस कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read