झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024 का भव्य आगाज हो चुका है। बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान में लगे प्रदर्शनी हॉल में अलग-अलग राज्यों से विभिन्न प्रकार के ट्राइबल स्टॉल लगाए गए हैं।
इन्ही स्टॉलों में एक स्टॉल "CHALA AKHRA" जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। इस स्टॉल में संथाल ट्राइब का वाद्ययंत्र "बानाम" मुख्य आकर्षण का केंद्र है।
इसके अलावा इस स्टॉल में मंदार और नगाड़ा भी उपलब्ध है।