देश में दाल उत्पादन बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, एनसीसीएफ इंडिया लिमिटेड ने आज लोहरदगा जिले के 2500 किसानों को 50 क्विंटल उड़द बीज वितरित किए। 

यह पहल एनसीसीएफ इंडिया लिमिटेड की प्रबंध निदेशक एनी जोसेफ चंद्रा के नेतृत्व में और उपभोक्ता मामलों के विभाग की सचिव श्रीमती निधि खरे की लगातार कोशिशों से संभव हो सकी है। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

इस कार्यक्रम में एनसीसीएफ रांची के शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार, आत्मा लोहरदगा के दिनेश कुमार, एग्रीवॉच की हेड ऑफ फाइनेंस एंड कम्प्लियांस श्रीमती भास्कर, एग्रीवॉच के हेड ऑफ रिसर्च तन्मय कुमार दीपक, एग्रीवॉच के वरिष्ठ विश्लेषक रवि भूषण और जिला सहकारी कार्यालय के श्री अंजनी प्रसाद थे।

इस पहल का मकसद देश में दाल उत्पादन को बढ़ावा देना है। अच्छी गुणवत्ता वाले उड़द बीज बड़ी संख्या में किसानों को देने से उम्मीद है कि इस क्षेत्र में दाल की उत्पादकता और पैदावार बढ़ेगी। इससे किसानों की आय में भी इजाफा होगा और देश को दाल के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

सरकार देश में खेती को बढ़ावा देने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है। बीज वितरण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीद है कि यह पहल लोहरदगा के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी और अन्य जिलों के लिए भी एक मिसाल बनेगी।

*कृपया तस्वीर देखे: एनसीसीएफ रांची के शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार( 8th बायें से), आत्मा लोहरदगा के दिनेश कुमार, एग्रीवॉच की हेड ऑफ फाइनेंस एंड कम्प्लियांस श्रीमती भास्कर, एग्रीवॉच के हेड ऑफ रिसर्च तन्मय कुमार दीपक, एग्रीवॉच के वरिष्ठ विश्लेषक रवि भूषण और जिला सहकारी कार्यालय के श्री अंजनी प्रसाद

must read