झारखंड की अंडर 17 बालिका टीम ने हरियाणा को सेमीफाइनल में 4-2 से हराकर 63वी राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर 17 बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है।
आज हुए सेमीफइनल मुक़ाबले में झारखंड की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफइनल मुकाबले में हरियाणा को 4-2 से पराजित कर दिया है। आज के सेमीफइनल मैच में क्रांति उरांव, प्रतिभा भोक्ता, ललिता बोयपाई और संजना उरांव ने एक एक गोल कर झारखंड की टीम को जीत दिलाई।
सुब्रतो कप 2024 अंडर 17 बालिका वर्ग प्रतियोगिता में शुरू से ही झारखंड की बेटियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम ने पिछले मैचों में दिल्ली को 7-0, गुजरात को 3-0, अरुणाचल प्रदेश को 13-0, त्रिपुरा को 2-0 और हरियाणा को 4-2 से हराकर अपनी मजबूत छाप छोड़ दी है। अब दिनांक 13 अगस्त, 2024 की शाम 5 बजे दिल्ली के डॉ. अंबेडर स्टेडियम में झारखंड और बांग्लादेश के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा।
इसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्सकास्ट यूट्यूब चैनल पर होगा। *माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई* झारखंड की बेटियों के दमदार प्रदर्शन पर झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने भी बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टीम को शुभकामनाये देते हुए ट्वीट किया - शाबाश बच्चों, फाइनल के लिए मेरी शुभकामनायें। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के उत्साहवर्धन से झारखंड की बेटियां और भी उत्साहित है और माननीय मुख्यमंत्री के उत्साहवर्धन के लिए उनका आभार प्रकट किया है।
मंत्री एवं पदाधिकारियों ने भी दी शुभकामनाये* सेमीफइनल में झारखंड की टीम के शानदार प्रदर्शन पर राज्य स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री श्री बैद्यनाथ राम, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्री आदित्य रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग, अंतराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सह भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के पूर्व निदेशक श्री सुशील कुमार वर्मा, एलएमसी सदस्य श्री मुकुल टोप्पो, जेएसएसपीएस कोच श्री सोमनाथ सिंह, टीम मैनेजर बिंदु कुजूर समेत खेल कोषांग के सभी पदाधिकारियों ने टीम को फाइनल मुक़ाबले के लिए शुभकामनायें और जीत की बधाई दी है।