केंद्रीय संचार ब्यूरो, डालटनगंज के द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर बुधवार को स्थानीय योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष रहे एवं विभाजन को आंखो देखी महसूस करने वाले श्री इंदर सिंह नामधारी, सीआरपीएफ, पलामू के डीआईजी पंकज कुमार, एनसीसी 44 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमिताभ मुखर्जी, सेवानिवृत्त प्रोफेसर श्री एस सी मिश्रा, प्राचार्या श्रीमती मोहिनी गुप्ता एवं क्षेत्रीय पचार अधिकारी श्री गौरव कुमार पुष्कर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन समारोह की शुरुआत के उपरांत सभी अतिथियों का शॉल, बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं तिरंगा बैज लगाया गया।
 इसके उपरांत विभाजन की पीड़ा झेल चुके लोगों या उनके परिवार के सदस्यों में श्रीमती बलबीर कौर, श्री प्रेम भसीन, श्री भूपेंद्र सिंह, श्री मेहर सिंह, श्री गुरबीर सिंह एवं श्री प्रियंकर बागची को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विभाजन की दास्तां सुनाते हुए श्री इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि विभाजन के दौरान वे लगभग 7 वर्ष के थे। विभाजन के उपरांत पाकिस्तान से भारत आने के दौरान उन्हें और उनके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। धर्म के नाम पर ऐसे बंटवारे ने काफी खून-खराबा किया।
इसलिए आज जरूरी है कि सभी जाति और धर्म के लोग एकजुट होकर रहें, ताकि ऐसी विभीषिका फिर किसी को ना देखनी पड़े। अपने संबोधन में सीआरपीएफ पलामू के डीआईजी श्री पंकज कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ खुद में एक मिनी भारत है। भारत के तरक्की के जरूरी है कि हम सब जाति-धर्म में विभाजित ना हों।
एनसीसी 44 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमिताभ मुखर्जी ने कहा कि हमारी पहचान भारतीय के रूप में होनी चाहिए ना कि किसी जाति और धर्म के रूप में। सेवानिवृत्त प्रोफेसर श्री एस सी मिश्रा ने कहा कि यहां लगाई गई प्रदर्शनी में विभाजन की पीड़ा साफ दिखाई दे रही है। इस तरह की प्रदर्शनी से विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास होगा।
इस मौके पर उन्होंने अपनी लिखित पुस्तक कोयल की धारा भी भेंट की। इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोहिनी गुप्ता ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री गौरव कुमार पुष्कर ने विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचलान महाविद्यालय की डॉ० संगीता कुजूर एवं डॉ० सुप्रिया सोनालिका ने संयुक्त रूप से किया।
इस आयोजन के सफलतापूर्वक संचालन में क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री मनोज कुमार के साथ-साथ महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं एवं एनसीसी के कैडेट्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही। *प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार* प्री प्रोग्राम के तहत रंगोली, पेंटिंग्स, देशभक्ति गीत एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार एवं पशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
*तिरंगा रैली में गूंजा हर घर तिरंगा का नारा*
उद्घाटन समारोह के पहले महाविद्यालय परिसर से हर घर तिरंगा रैली निकाली गई। एनसीसी और महाविद्यालय की छात्राओं ने सदीक चौक एवं छह मुहान होते हुए रैली निकाली। इस दौरान आम लागों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील भी की गई।
रैली के सफल आयोजन में सुबेदार दिलीप कुमार साहनी और हवलदार लालपूर्ती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
*एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण*
महाविद्यालय के संस्थापक योध सिंह नामधारी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के उपरांत उनकी प्रतिमा के पास एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान सभी लोगों ने पर्यावरण बचाने के लिए इस पुनीत कार्य में भागीदार बनने की अपील भी की।
*राम-श्याम बंधुओं द्वारा भजन एवं गीत की प्रस्तुति दी गई*
उद्घाटन समारोह के दौरान शहर के प्रसिद्ध गीतकार एवं संगीतकार राम-श्याम बंधुओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही मासूम आर्ट ग्रुप के पंजीकृत कलाकारों द्वारा नाटक एवं गीत की प्रस्तुति दी गई।