आजाद बस्ती, रांची स्थित रेड सी इंटरनेशनल स्कूल में एक विशेष मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में कक्षा 5 से 9 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के जवान मोहम्मद जाहिद रजा, जो वर्तमान में राजस्थान में तैनात हैं, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। 

उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों, अनुभवों और बीएसएफ में चयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। मोहम्मद जाहिद रजा ने छात्रों के साथ अपने जीवन की कठिनाइयों और उन्हें कैसे पार किया, इस पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर बीएसएफ में अपनी जगह बनाई। 

 

उनके प्रेरणादायक शब्दों ने छात्रों को काफी प्रेरित किया, और उन्होंने बड़ी उत्सुकता से अपने सवाल भी पूछे। छात्रों ने इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए बीएसएफ के जवान से विभिन्न सवाल पूछे, जिनमें बीएसएफ में शामिल होने के लिए आवश्यक योग्यता, तैयारी की प्रक्रिया, और ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई।  

मोहम्मद जाहिद रजा ने छात्रों को यह संदेश दिया कि जीवन में किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए अनुशासन, मेहनत और समर्पण सबसे महत्वपूर्ण गुण हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति, अनुशासन, और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा जगाना था, जो इस आयोजन के माध्यम से पूरी तरह सफल होता दिखा।

भवदीय सोनी सितारा केरकेट्टा प्रधानाधापिका रेड सी इंटरनेशनल स्कूल, रांची

must read