*केंद्रीय सरना समिति, भारत के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शनिवार ( September 7,2024) को मुलाक़ात की
करमा पूजा के मद्देनजर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश नगर निगम की है। संपर्क स्थलों की सफाई और आवश्यकता पड़ने पर सड़क को दुरुस्त कराया जाये.
वहीं, नालियों की सफाई कराने के अलावा जलजमाव वाले क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की जरूरत है ।इसके अलावा झाड़ियों की कटाई कराने का भी जीमेवारी है. इसके लिए दो सुपरवाइजर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
हालाँकि अभी एक सप्ताह का समय है। चुनाव भी नज़दीक है। शायद यही वजह है की इस बार 2024 का करम पूजा का महत्व भी कुछ और है।
आज शनिवार के दिन केन्द्रीय सरना समिति, भारत के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुलाक़ात की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 14 सितम्बर को रांची के हरमु स्थित अखड़ा में करमा पूजा महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।
मौके पर केंद्रीय सरना समिति, भारत के अध्यक्ष श्री नारायण उरांव, उपाध्यक्ष श्री हेमन्त गाड़ी, संयुक्त सचिव श्री पंकज टोप्पो, हरमू सरना समिति के अध्यक्ष श्री विक्की कच्छप, केंद्रीय सदस्य श्री लक्ष्मण तिर्की एवं समिति के सदस्य आश्रिती कच्छप, निशि कच्छप, रिमीन कच्छप, अर्शिता उरांव, कोमल उरांव, संजय उरांव, अनमोल खलखो, जयश्री उरांव, प्रवीण उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।