*परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक, कांटाटोली चौक रांची स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मौके पर मुख्यमंत्री ने परमवीर अब्दुल हमीद चौक, कांटाटोली के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर सांसद, राज्यसभा श्रीमती महुआ माजी, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।