आगामी दिनांक 16-09-2024 (सोमवार,सार्वजनिक छुट्टी के दिन) राँची में राज्य स्तरीय एक दिवसीय प्रांतीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन अधिवक्ता परिषद झारखंड के द्वारा रांची विश्व विद्यालय स्थित आर्यभट्ट सभागार मोराबादी, रांची में किया गया है l 

पूरा कार्यक्रम तीन सत्रों में होना निश्चित हुआ है जो प्रात: 10:30 से शाम 4:30 बजे तक संपन्न होगा l जिसमे पूरे राज्य से लगभग 750 अधिवक्ताओं के सम्मिलित होने की संभावना है।

कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार मिश्र ने यह जानकारी दी ।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के संयोजक श्री राजेंद्र कृष्णा, अध्यक्ष झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद होंगे एवं इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश न्यायामूर्ति श्री दीपक रौशन होंगे।

साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपेंद्र सिंह कुशवाह, राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद सह अपर महाधिवक्ता मध्य प्रदेश उपस्थित रहेंगे।

मुख्य वक्ता के रूप में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री मनन मिश्रा की गरिमामई उपस्थिति रहेगी, साथ ही साथ अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री श्रीयुत श्रीहरि बोरेकर जी की भी विशेष उपस्थिति रहेगी l 

अधिवक्ता परिषद के क्षेत्रीय संयोजक श्री सुनील कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे l 

इस अवसर पर प्रख्यात समाज सेवी श्री राकेश लाल अंतिम सत्र के नागरिक कर्तव्य विषय के मुख्यवक्ता के रूप में विशेष उपस्थिति रहेगी l 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

इस विशेष सम्मेलन सह स्थापना दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन करने के उद्देश्य से निम्नलिखित समितियों का गठन किया गया है :-  

1) निबन्धन समिति : - सर्वश्री बलिराम प्रसाद जायसवाल (संयोजक), सत्येन्द्र नाथ गोंझू, राजकुमार, ज्योति कच्छप व पूनम कुमारी . 

2) भोजन व आपूर्ति समिति :- सर्वश्री विजय कुमार पाण्डेय (संयोजक), डॉ. भीम महतो , प्रदीप कुमार चौरसिया . हराधन प्रमाणिक, 

3) सभागार समिति :- सर्वश्री प्रशान्त विद्यार्थी (संयोजक), प्रवीण कुमार पांडेय, अजय पाठक, जितेंद्र त्रिपाठी, मृत्युंजय, इन्दु भूषण 
4) मंच प्रबन्धन समिति :- श्रीमती नीता कृष्णा (संयोजक) , इन्दू पराशर, बक्शी विभा, लीना मुखर्जी , नेहा शर्मा , पिंकी साव 

5) छपाई व आमंत्रण सामग्री समिति :- सर्वश्री अवनीश कुमार मिश्र (संयोजक), शिवशंकर, गंगाधर नायक 

6) प्रेष व मीडिया समिति : - सर्वश्री रीतेश कुमार बॉबी (संयोजक), रोमित कुमार, रवि प्रकाश, बलदेव शर्मा, अविनाश कुमार श्रीवास्तव, अभिनव कौशल 

7) वित्त ब्यवस्था समिति :- सर्वश्री प्रभात कुमार सिन्हा (संयोजक),पवन कुमार पाठक, डॉ. मिथिलेश कुमार पाण्डेय व श्रीमती रंजना मुखर्जी । 

8) आय - ब्यय प्रबन्धन समिति :- सर्वश्री डाॅ.भीम महतो (संयोजक) व पवन कुमार पाठक. 

9) यातायात प्रबन्धन समिति :- रमित सतेन्द्र (संयोजक), सुनील कुमार, अभिजीत कुमार सिंह, लाल ज्ञान नाथ शाहदेव, जितेन्द्र त्रिपाठी , नीरज मोदी . 

10) स्वच्छता समिति : - सर्वश्री अमरदीप प्रजापति (संयोजक), अनूप जयसवाल, संजय कुमार मुखर्जी. 

11) अधिकारी व्यवस्था सह आमंत्रण समिति : - सर्वश्री अनिल कुमार कश्यप (संयोजक), राजीवा शर्मा , राज नंदन सहाय व मनोज टंडन. 

12)आवास व्यवस्था : श्री राधाकृष्ण गुप्ता. (संयोजक) , हराधन प्रामाणिक 

13)मंच सज्जा : श्रीमती नीतू सिन्हा (संयोजक), मिक्की सिन्हा, श्वेता सिंह, रत्न प्रभा l 

14)पुष्प सज्जा : श्री अमित सिन्हा (संयोजक), अरुण कुमार, निखिल रंजन l 

यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद के प्रान्त मीडिया सह प्रमुख एवम प्रान्त आउटरीच आयाम सदस्य श्री रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई l

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read