राज्यस्तरीय विशेष अधिवक्ता सम्मेलन सह अधिवक्ता परिषद की 32वां स्थापना दिवस 16 सितंबर को आर्यभट्ट सभागार रांची में** आज दिनांक 16-09-2024 को
झारखंड में राज्य स्तरीय एक दिवसीय प्रांतीय अधिवक्ता सम्मेलन एवम 32वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता परिषद झारखंड के द्वारा रांची विश्व विद्यालय स्थित आर्यभट्ट सभागार मोराबादी, रांची में किया गया है l
पूरा कार्यक्रम तीन सत्रों में होना निश्चित हुआ है जो प्रात: 10:30 से शाम 4:30 बजे तक संपन्न होगा l जिसमे पूरे राज्य से लगभग 750 अधिवक्ताओं के सम्मिलित होने की संभावना है l
इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश न्यायामूर्ति श्री दीपक रौशन होंगे।
साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपेंद्र सिंह कुशवाह (इंदौर), राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद सह अपर महाधिवक्ता मध्य प्रदेश उपस्थित रहेंगे।
वहीं मुख्य वक्ता के रूप में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री मनन मिश्रा (नई दिल्ली) की गरिमामई उपस्थिति रहेगी, साथ ही साथ अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री श्रीयुत श्रीहरि बोरेकर जी (नई दिल्ली) की भी विशेष उपस्थिति रहेगी l
अधिवक्ता परिषद के क्षेत्रीय संयोजक श्री सुनील कुमार (पटना) भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे l
इस अवसर पर प्रख्यात समाज सेवी श्री राकेश लाल (रांची) अंतिम सत्र के नागरिक कर्तव्य विषय के मुख्यवक्ता के रूप में विशेष उपस्थिति रहेगी l पूरे कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से कई वरिष्ठ एवम वरीय अधिवक्ताओं के शामिल होने की संभावना है l
कार्यक्रम में पहला सत्र 10:30 से शुरू होकर 12:00 बजे दिन तक चलेगा तथा इस सत्र में अतिथियों द्वारा अधिवक्ता परिषद के उद्देश्य एवम कार्यकलापों की चर्चा की जायेगी तथा दूसरा सत्र 12:10 से 1:15 तक चलेगी जिसमें पंथनिरपेक्ष नागरिक संहिता पर विशेष चर्चा की जायेगी l
यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद के प्रान्त मीडिया सह प्रमुख एवम प्रान्त आउटरीच आयाम सदस्य श्री रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई l