*“किसी व्यक्ति की सुरक्षा के लिए तत्पड़ता से खड़ा हो वहीं अधिवक्ता है”:जस्टिस रौशन
*"ऐसा कोई सगा नही जिसको हमने ठगा नही" जैसे कुरीति को दूर करना ही अधिवक्ता का कर्तव्य है - श्रीहरी बोरिकर
*"भारतीय भाषाओं में न्यायिक प्रक्रिया ही आज की मांग" - श्री मनन मिश्र
अधिवक्ता परिषद झारखंड द्वारा आयोजित एकदिवसीय 32वां स्थापना दिवस सह प्रांतीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन आज रांची विश्वविद्यालय के प्रांगण आर्यभट परिशर में संपन्न हुआ l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री दीपक रौशन ने कहा कि एक अधिवक्ता वैसा व्यक्ति होता है जो किसी भी व्यक्ति के आंतरिक गुणों एवम अवगुणों के बारे में उसको बता सकता है।
और वह कानून का जानकार होने की वजह से वो किसी भी आम आदमी के सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
इस सामाजिक कार्यों में अधिवक्ता परिषद के अधिवक्ताओं का समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है, परिषद ने समाज के लिए वो कार्य किया है जो एक आम व्यक्ति के लिए समझना भी मुश्किल है l
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनन मिश्र (नई दिल्ली) अखिल भारतीय विधिज्ञ परिषद एवम राज्य सभा सदस्य ने कहा कि अधिवक्ता परिषद ऐसे परिपक्व अधिवक्ताओं का विश्व के सभी जगहों पर स्थित अधिवक्ता समूह है जोकि समाज के विकट परिस्थितियों में भी अपनी अहम भूमिका से समाज के मार्गदर्शक का कार्य करते है।
उन्होंने कहा :“इसलिए जब भी मुझे अधिवक्ता परिषद में आमंत्रित किया जाता है मैं अपनी सभी महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़कर परिषद के कार्यक्रम में आता हूं l”
वहीं दूसरी ओर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री श्रीयुत श्रीहरि बोरीकर जी (नई दिल्ली) ने अपने उद्बोधन में समाज में फैल रहे कुरुतियों जैसे गेमिंग वीडियो के द्वारा धर्म परिवर्तन कराना, साइबर क्राइम करना, क्रिप्टो करेंसी और बिट कॉइन के द्वारा समाज में ठगी करना इत्यादि कुरुतियों को कैसे रोका जाए इस पर मंथन की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि इस ओर अधिवक्ता परिषद अपना महत्वपूर्ण कार्य राष्ट्रीय स्तर पर समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसके सुधार की चर्चा कर रही है क्योंकि परिषद का काम ही भटके लोगों को राह पर लाना है l
वहीं परिषद के राष्ट्रीय सचिव सह अपर महाधिवक्ता मध्य प्रदेश श्री दीपेंद्र सिंह कुशवाह ने अपने उद्बोधन में बताया कि झारखंड के इस पवित्र भूमि में कई विभूतियां हुई है जिन्होने समाज को बहुत कुछ दिया है।
श्री दीपेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा की अधिवक्ता परिषद भी समाज के लिए श्रेष्ठ अधिवक्ताओं के द्वारा नीचे तबके लोगों को भी न्याय दिलाने का कार्य करती है जिसके तहत चाहे वो फैमिली कोर्ट का मामला हो, सिविल कोर्ट का मामला हो या सामाजिक कुरुतियों का मामला हो इस पर बढ़ चढ़कर समाज के हर तबके के लोगों का मदद करती है और सबसे विशेष बात यह है कि अधिवक्ता परिषद अपने बैनर तले कभी भी चुनाव नही लड़ती है l
कार्यक्रम के शुरुवात में सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित एवम चित्रों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई वहीं स्वागत भाषण में प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवम झारखंड विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कृष्ण के द्वारा विषय प्रवेश कराया गया l
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील कुमार के द्वारा परिषद के लक्ष्य एवम दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया l परिषद के प्रांत मंत्री श्रीमती किरण सुषमा खोया इस अवसर पर मंचासीन थी l
उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री विजय नाथ कुंवर के द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन भारतीय विधिज्ञ परिषद के सदस्य श्री प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा किया गया l
वही दूसरे सत्र मे पंथनिरपेक्ष नागरिक संहिता पर विशेष चर्चा की गई जिसमे विषय प्रवेश श्री प्रशांत विद्यार्थी, सदस्य राष्ट्रीय परिषद के द्वारा कराया गया एवम इस विषय पर माननीय अतिथि श्री दीपेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि सिर्फ भारत में ही अलग अलग वर्ग के लिए अलग अलग कानून है वहीं माननीय श्री मनन मिश्र जी ने कहा कि पंथनिर्पेक्ष नागरिक संहिता से ही सभी तबके के कानून में उपस्थित कुरुतियों को खत्म किया जा सकता है l
सत्र में वरीय अधिवक्ता श्री आरo एनo सहाय, श्रीमती बीo कामेश्वरि, श्री संतोष पाण्डेय, श्री पवन कुमार पाठक मंचासीन थे l दूसरे सत्र का धन्यवाद ज्ञापन झारखंड उच्च न्यायालय इकाई के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता श्री अनिल कुमार कश्यप के द्वारा किया गया।
दूसरे सत्र का मंच संचालन प्रदेश मंत्री श्रीमती नीता कृष्ण के द्वारा किया गया वहीं तीसरे सत्र में नागरिक कर्तव्य विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसका विषय प्रवेश श्री राजकुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष के द्वारा कराया गया इस अवसर पर प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता श्री राकेश लाल जी के द्वारा नागरिकों का समाज के प्रति और इसमें विशेष कर अधिवक्ताओं के योगदान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की एवम बताया कि अधिवक्ता परिषद गांव गांव में अपना नागरिक कर्तव्य निभा रही है l
सत्र में श्री गोपाल कृष्ण निताई , श्री प्रमोद कुमार, डॉo भीम महतो, चन्द्र भूषण ओझा मंचासीन थे l
तीसरे सत्र का संचालन प्रदेश मंत्री श्री राधाकृष्ण गुप्ता एवम धन्यवाद ज्ञापन श्री अवनीश रंजन मिश्र ने किया l
पूरे कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से मौसम की गड़बड़ी के बावजूद करीब 600 अधिवक्ताओं ने भाग लिया जिसमे मुख्य रूप से उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता श्री राजीवा शर्मा, श्री अजीत कुमार, श्री राजीव सिन्हा, परिषद के प्रांत, जिला एवम प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारीगण के अलावा कई गण्यमान अधिवक्ता एवम बड़ी संख्या में महिला अधिवक्ताओं ने सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन का लाभ उठाया और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव लाने की प्रतिज्ञा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l
यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद के प्रान्त मीडिया सह प्रमुख एवम प्रान्त आउटरीच आयाम सदस्य श्री रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई l