अनवर हुसैन उर्फ़ अनवर फिदवी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार हजारीबाग जिला से विभिन्न उर्दू दैनिक समाचार पत्रों से पिछले दो दशक से जुड़े अनवर हुसैन उर्फ़ अनवर फिदवी ने की है. 

 

वे पिछले कई महीनों से मदद की आस लगाए बैठे थे.झारखंड में पत्रकारों के लिए मुखर होकर आवाज़ बुलंद करने वाले पत्रकार संगठन झारखंड जर्नीलिस्ट एसोसिएशन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे पत्रकार की मदद के लिए उपायुक्त के माध्यम से मांगपत्र 2 अगस्त 2024 को सौंपा था. 

उपायुक्त ने एक महीने तक उस पत्र को अपने पास रख कर 12 सितंबर 2024 को झारखंड सरकार के अवर सचिव को पत्रांक संख्या 1187 के माध्यम से आवेदन के साथ पत्र भेजा है. पत्रकार अनवर हुसैन उर्फ़ अनवर फिदवी कैंसर के इलाज में आर्थिक रूप से टूट चुके हैं, उनका इलाज रांची स्थित टाटा कैंसर अस्पताल में चल रहा है. 

 

कीमोथेरेपी के साथ कैंसर की महंगी दवाओं का खर्च अब उठा पाने में वे असमर्थ हैं. झारखंड जर्नीलिस्ट एसोसिएशन के हजारीबाग जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने कैंसर पीड़ित पत्रकार अनवर हुसैन उर्फ़ अनवर फिदवी को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए समाजिक संगठनों से भी अपील की है, साथ ही उनके डिजिटल अकाउंट का क्यूआर कोड भी जारी किया है. 

 

लोगों के लिए आवाज़ बुलंद करने वाले पत्रकार आज आर्थिक आभाव से जूझ रहा है, उसे अब भी यह आस है कि हेमन्त सोरेन तक उनकी आवाज़ पहुंचने पर वे उनकी सहायता ज़रूर करेंगे.

 

must read