मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपकर अपनी भावनाओं से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अलग राज्य एक लंबे संघर्ष के बाद मिला है। इसके लिए एक लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। कई आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत भी दी थी। हम सभी झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मान करते हैं।
हमारी सरकार झारखंड आंदोलनकारियों और उनके परिजनों /आश्रितों को मान- सम्मान और हक़-अधिकार देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है ।
मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधि मंडल में श्री विदेशी महतो, श्री पुष्कर महतो, श्रीमती रोजलीन तिर्की, श्रीमती सरोजनी कच्छप, श्री जितेंद्र सिंह कुशवाहा, श्री कार्तिक महथा, इम्तियाज खान, रकीब खान, श्रीमती सीता देवी एवं श्री जीतन कोल प्रमुख रूप से शामिल थे।